ICAI CA Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने बिहार में उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है जिन्होंने इस बार नवंबर एग्जाम के लिए आवेदन किया है और बिहार में अक्टूबर-नवंबर में ही चुनाव होने की घोषणआ हुई है. उम्मीदवार ICAI का नोटिफिकेशन CA नवंबर 2020 के बारे में आधिकारिक वेबसाइट-- icai.org पर भी देख सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ये नोटिस जारी किया गया है.
बिहार चुनाव 18 अक्टूबर, 3 नवंबर, और 7, 2020 को आयोजित किए जाएंगे. चुनाव शेड्यूल के बीच, सीए परीक्षा 2020 भी 1 नवंबर से 18 नवंबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी. ऐसे में चुनाव और परीक्षा की तारीखें क्लैश हो रही हैं.
संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'बिहार इलेक्शन का शेड्यूल आ गया है और संस्थान यह देख सकता है कि वहां के छात्रों की परीक्षाएं इन्हीं दिनों में पड़ रही हैं. उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए संस्थान जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लेगा ताकि बिहार के छात्रों को परेशानी न हो.'
इसी के साथ परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन करने के लिए लिया गया था जिसमें प्रमुख रूप से सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल और मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग शामिल है. सीए परीक्षा 2020 देशभर के 207 शहरों और विदेशों में 5 शहरों में आयोजित की जाएगी.
सीए परीक्षा सभी दिनों के लिए सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन पेपर दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.