इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां निदेशक, रजिस्ट्रार, उप-रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के पदों पर हो रही हैं. इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण इस प्रकार है...
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. दरअसल, इनके लिए कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है.
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. जबकि उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 52 से 57 वर्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के नियमानुसार निर्धारित है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ये भी पढ़ें- IGNOU में सरकारी नौकरी का मौका, जानें डिटेल्स
लाखों में मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को लाखों में वेतन मिलेगा. उप-रजिस्ट्रार और जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के पद पर (78,800-2,09,200) रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें ...