IIM CAT Admit Card 2021: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने आज 12 नवंबर को IIM CAT 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे IIM CAT की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर विजिट कर फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड 28 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की मदद से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
IIM CAT Admit Card 2021: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट जरूरी निकाल लें.
परीक्षा के रिजल्ट जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है. CAT 2021 का स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2022 तक वैध है और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को पूरे देश में तीन सेशंस में आयोजित की जाएगी. CAT का आयोजन लगभग 158 शहरों में फैले टेस्ट सेंटर्स में किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और शिफ्ट आदि की जानकारी चेक करनी होगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें