scorecardresearch
 

CAT 2021 Notification: एग्‍जाम डेट जारी, 04 अगस्‍त से शुरू होंगे एप्लिकेशन

IIM CAT 2021 Notification: उम्मीदवारों को एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 1100/– रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2200/– रुपये निर्धारित है. 

Advertisement
X
IIM CAT 2021:
IIM CAT 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा
  • रजिस्‍ट्रेशन 04 अगस्‍त से शुरू होने वाले हैं

IIM CAT 2021 Notification: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार IIM इस वर्ष 28 नवंबर को तीन सेशंस में कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (CAT 2021) आयोजित करेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 04 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

CAT 2021 एग्‍जाम पूरे भारत में 158 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किन्हीं 6 टेस्ट सिटी का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा. उम्मीदवारों को एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 1100/– रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 2200/– रुपये निर्धारित है. 

उम्मीदवार को केवल एक बार रजिस्‍ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, चाहे वह कितने भी संस्थानों के लिए आवेदन कर रहे हों. एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा. विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट और फेलो/डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CAT परीक्षा क्लियर करना अनिवार्य है. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement