scorecardresearch
 

IIM लखनऊ ने 4 दिन में बनाया 100 फीसदी प्‍लेसमेंट का रिकॉर्ड

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने चार दिनों में 100 फीसदी प्लेसमेंट कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
X
IIM lucknow
IIM lucknow

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने चार दिनों में 100 फीसदी प्लेसमेंट कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. संस्थान के 31वें बैच के 457 स्‍टूडेंट्स में से सभी का प्लेसमेंट हो चुका है. भर्ती अभियान में 157 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

इन कंपनियों ने बिक्री एवं विपणन, वित्त, कारोबार विकास के क्षेत्र में ज्यादा भर्तियां करने के साथ आकर्षक पैकेज की पेशकश की.

पिछले साल आईआईएम-लखनऊ ने पांच दिन के अंदर सबसे बड़े आईआईएम बैच के प्लेसमेंट का दर्जा हासिल किया था. आईआईएम-एल ने कहा है कि वित्त क्षेत्र में कई नौकरियां आकर्षित करने के लिहाज से मजबूत घरेलू आर्थिक हालात से मदद मिली है. लगभग 35 कंपनियों ने पहली बार आईआईएम-एल से छात्रों की नियुक्तियां कीं और इनमें 60 फीसदी से अधिक कंपनियां बिक्री एवं विपणन, फाइनैंस और ई-कॉमर्स क्षेत्र से थीं.

Advertisement
Advertisement