आईआईएम लखनऊ ने प्लेसमेंट के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. महज तीन दिन के अंदर यहां सौ फीसदी प्लेसमेंट हुए हैं. यहां के स्टूडेंट्स को हायर करने के लिए 160 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुईं और इस दौरान सभी 446 स्टूडेंट्स को नौकरी मिल गई.
यह लगातार पांचवां वर्ष है, जब आईआईएम लखनऊ के स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल किया है. पिछले साल यह रिकॉर्ड चार दिन का था.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा नौकरियां सेल्स और मार्केर्टिंग में रहीं. इसके बाद फाइनेंस, कंसल्टिंग और ई-कॉमर्स कंपनियों में प्लेसमेंट्स हुए. सबसे ज्यादा प्लेसमेंट एक्सेंचुअर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेजन, अवेंडस, फ्लिपकार्ट, हिंदुस्तान यूनीलीवर, पीएंडजी, टीएएस और बोस्टन कंसल्टिंग कंपनी में किए गए.