scorecardresearch
 

IIT Placements 2022: आईआईटी बॉम्बे को मिले 1500 से ज्यादा जॉब ऑफर, कई छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा की पेशकश

इस वर्ष 400 से अधिक डोमेस्ट‍िक और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने आईआईटी बॉम्बे के साथ पंजीकरण कराया है. इन सभी ने 1100+ बेहतरीन जॉब प्रोफाइल की पेशकश की है. संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड और सिंगापुर जैसे स्थानों में संगठनों द्वारा 71 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव दिए गए और 63 छात्रों द्वारा स्वीकार किए गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

IIT Placements 2022: आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सीजन 2022 में अब तक नौकरियों की बौछार हुई है. IIT बॉम्बे के छात्रों को 1500 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 1224 को स्वीकार कर लिया गया. वहीं, प्लेसमेंट ड्राइव के 9वें दिन तक संस्थान द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 25 छात्रों ने प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी की नौकरी का ऑफर स्वीकार किया है. 

Advertisement

इस वर्ष 400 से अधिक डोमेस्ट‍िक और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों  ने आईआईटी बॉम्बे के साथ पंजीकरण कराया है. इन सभी ने 1100+ बेहतरीन जॉब प्रोफाइल की पेशकश की है. संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड और सिंगापुर जैसे स्थानों में संगठनों द्वारा 71 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव दिए गए और 63 छात्रों द्वारा स्वीकार किए गए. 

इस सीज़न में कैंपस का दौरा करने वाले शीर्ष रिक्रूटर्स में अमेरिकन एक्सप्रेस, TSMC, Honda Japan, McKinsey & Company, Boston Consulting Group, Morgan Stanley, Sprinklr,Reliance, Adani, और Tata जैसे समूह शामिल हैं. 

बता दें कि देश भर की IIT में प्लेसमेंट का दौर शुरू हो गया है. जिसमें IIT दिल्ली, मुंबई और कानपुर के छात्रों को जेन स्ट्रीट से सालाना 4 करोड़ से ज्यादा तनख्वाह का ऑफर मिलने की खबर है. जबकि पिछले साल सबसे ज्यादा 2.16 करोड़ का सैलरी ऑफर ऊबर ने IIT के एक छात्र को दिया था. इसके अलावा 1 दिसंबर को शुरु हुए प्लेसमेंट्स में इंटरनेशनल ऑफर्स में सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ रुपये और देश में 1.3 करोड़ के सालाना पैकेज IIT के छात्रों को ऑफर किए गए हैं.

Advertisement

पहले दिन IIT गुवाहाटी, रूड़की और मद्रास में कुल मिलाकर कुल 978 छात्रों को नौकरियों के आकर्षक ऑफर्स मिले हैं. इंजीनियरिंग के इन 3 टॉप कॉलेजों में कई छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स हासिल हुए हैं. IIT मद्रास का प्लेसमेंट इस बार पिछले साल से 10% बेहतर रहा है.  

 

Advertisement
Advertisement