IIT-JEE मेन एग्जाम नजदीक है. जाहिर है अब इतने कम समय में सभी स्टूडेंट्स में अच्छे से तैयारी करने को लेकर खासा दबाव होता है. अगर स्टूडेंट्स कुछ प्वाइंट्स को ध्यान में रखकर तैयारी करें तो ये टिप्स उनके लिए काफी मददगार साबित होंगे. जानिए कुछ ऐसे ही टिप्स:
(1) अगर आपको एग्जाम में अच्छा स्कोर करना है तो आपको रोजना 40-80 न्यूमेरिकल सवाल हल करने होंगे. इन सवालों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सवाल शामिल होने चाहिएं. एग्जाम में अपनी पर्फोंमेंस इंप्रूव करने के लिए सवालों को हल करने के लिए एक समयसीमा तय करें.
(2) फार्मूले और थ्यौरी के प्रश्नों की तैयारी करना भी ना भूलें, आप खुद से विश्लेषण करें कि किन टॉपिक्स में आपसे गलती हो सकती है और कौन से टॉपिक्स आपका ज्यादा समय खर्च कर सकते हैं. उसी के अनुसार तैयारी करें.
(3) स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट्स की एक लिस्ट बना लेनी चाहिए और पेपर में दिए गए मार्क्स के अनुसार ज्यादा मार्क्स वाले सब्जेक्ट्स की पहले अच्छे से तैयारी करनी चाहिए.
(5) न्यूमेरिकल सवालों को हल करने के लिए स्ट्रीमलाइन प्रोसेस को अपनाना चाहिए. इस प्रकार स्टेप बाई स्टेप सॉल्यूशन से लॉजिकल सवालों के हल करने में काफी मदद मिलती है.