IIT में पहले दिन का प्लेसमेंट काफी अच्छा रहा और लगभग सभी सेंटर्स में स्टूडेंट्स को बेहतरीन पैकेज ऑफर हुए. खासतौर पर विदेशी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस दौरान ऑफर करोड़ों रुपये के सालाना पैकेज तक गए.
IIT कानपुर के तीन स्टूडेंट्स को इस बार 1.4 करोड़ रुपये का सालाना ऑफर मिला है. इसी के साथ यहां का पिछले साल का 93 लाख सालाना ऑफर का रिकॉर्ड टूट गया है. यह ऑफर एशिया की एक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ने दिया है.
वहीं, अन्य कई बड़ी इंटरनेशनल कंपनियों ने IIT के 40 स्टूडेंट्स को $100,00 यानी करीब 66 लाख के जॉब पैकेज का ऑफर दिया. इन कंपनियों में ऑरेकल, गूगल, वीजा और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा अमेरिका के
एंप्लॉयमेंट से जुड़ी सर्च इंजन इनडीड शामिल थीं. बहरहाल, इस सैलरी पैकेज में रिलोकेशन,
जॉइनिंग बोनस और ईसॉप्स शामिल नहीं है जिससे जॉब जॉइन करते समय इस पैकेज के भी करोड़ की रकम छूने की संभावना जताई जा रही है.
माइक्रोसॉफ्ट और ऑरेकल के अलावा वीजा भी ज्यादा सैलरी देने में शामिल है. कंपनी ने स्टूडेंट्स को 1,15,000 डॉलर के करीब सैलरी ऑफर की है.
कानपुर में पहले दिन के प्लेसमेंट में कुल 37 कंपनियां शामिल हुई. वहीं, सर्विस नाउ (इस कंपनी को IIT-M ने ब्लैक लिस्ट किया हुआ है), ऊबर इंटरनेशनल और ट्विटर जैसी कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल नहीं हुई. लेकिन आईआईटी मद्रास में ब्लूमबर्ग यूके और इनडीड जैसे रिक्रूटर्स शामिल हो रहे हैं. आईआईटी मद्रास में बारिश ने पहले दिन के दूसरे हाफ में प्लेसमेंट का प्रभावित किया.
माइक्रोसॉफ्ट ने तीन स्टूडेंट्स को रिक्रूट किया, ब्लूमबर्ग ने 2 को रिक्रूट किया है और 2 वेटिंग लिस्ट में हैं. वीजा और ऑरेकल ने एक-एक स्टूडेंट को हायर किया.