scorecardresearch
 

रिटायर्ड वायुसेना कर्मियों को जॉब दिलाएगा Monster

भारतीय वायु सेना से रिटायर हो चुके या जल्‍द ही रिटायर होने वाले कमिशन ऑफिसर, वॉरेंट ऑफिसर, सीनियर नॉन कमिशन ऑफसरों के लिए अच्‍छी खबर है. भारतीय एयरफोर्स प्‍लेसमेंट सेल (आईएएफपीसी) ने ऑनलाइन कॅरियर और जॉब प्‍लेसमेंट सुविधा देने वाली एक प्रमुख वेबसाइट www.monsterindia.com से हाथ मिलाया है.

Advertisement
X
मान्‍स्‍टर इंडिया ने आईएएफपीसी के साथ एमओयू साइन किया
मान्‍स्‍टर इंडिया ने आईएएफपीसी के साथ एमओयू साइन किया

भारतीय वायु सेना से रिटायर हो चुके या जल्‍द ही रिटायर होने वाले कमिशन ऑफिसर, वॉरेंट ऑफिसर, सीनियर नॉन कमिशन ऑफसरों के लिए अच्‍छी खबर है. भारतीय एयरफोर्स
प्‍लेसमेंट सेल (आईएएफपीसी) ने ऑनलाइन कॅरियर और जॉब प्‍लेसमेंट सुविधा देने वाली एक प्रमुख वेबसाइट www.monsterindia.com से हाथ मिलाया है. मॉन्‍स्‍टर इंडिया एयरफोर्स के इन अधिकारियों को कॉरपोरेट वर्ल्‍ड में उनकी दूसरी पारी शुरू करने में मदद करेगा.

Advertisement

भारतीय एयरफोर्स प्‍लेसमेंट सेल वायु सेना में एक गौरवपूर्ण कॅरियर के बाद रिटायर हुए इन जवानों को उनकी योग्‍यता के अनुसार दूसरे क्षेत्रों में संभावनाएं और सुअवसर देने के लिए कार्य करती है. एवीएसएम वीएसएम, एयर ऑफिसर इन चार्ज एडमिनिस्‍ट्रेशन एयर मार्शल एचबी राजाराम का कहना है कि मॉन्‍स्‍टर इंडिया के साथ हमारा यह प्रयास रिटायर हो चुके या जल्‍द ही रिटायर होने वाले उन अधिकारियों के लिए जरूर फायदेमंद होगा जो आगे अपना कॅरियर कॉर्पोरेट वर्ल्‍ड में बनाना चाहते हैं.

मॉन्‍स्‍टर इंडिया कॅरियर और जॉब प्‍लेसमेंट सुविधा देने के मामले में एक विश्‍वसनीय नाम है. हमें उम्‍मीद है कि उनके साथ हमारा गठजोड़ वायु सेना के इन लड़ाकों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार जॉब दि‍लाने में मदद करेगा और अलग-अलग संगठनों में भी विविधता आएगी. हम भारतीय वायु सेना में शानदार सेवा देने के बाद उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए कामना करते हैं.

Advertisement
Advertisement