सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के पास एक बेहतरीन मौका है. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. जिन इच्छुक लोगों ने अभी तक अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, उनके पास अब एक और मौका है कि जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र जमा करें.
बता दें कि छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल ने 1,137 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार अब 10 अप्रैल से पहले-पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल थी. जिसे बढ़ाकर अब 10 अप्रैल कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 10 अप्रैल 2021 (पहले ये तारीख 7 अप्रैल थी)
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 अप्रैल 2021
शैक्षाणिक योग्यता
10वीं की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए.
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
वेतन
चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 10 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.
जीडीएस भर्ती चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन जमा किए गए उम्मीदवारों के आवेदन के आधार पर नियमानुसार स्वचालित रूप से उत्पन्न मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा.