India Post GDS Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPS) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पोस्टल डाक सर्कल और उत्तराखंड पोस्टल डाक सर्कल में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन का यह नया मौका है.
बता दें कि कुल 4845 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 23 अगस्त से आवेदन जारी हैं. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं.
आवेदन की लास्ट डेट पहले 23 सितंबर थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया है. इसकी जानकारी विभाग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर 25 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल में 4264 और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल में 581 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवार डिटेल्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों के 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी जिसकी मदद से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी और कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा. चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें