scorecardresearch
 

India Post Recruitment 2021: डाक विभाग में GDS भर्ती की लास्‍ट डेट में छूट, फौरन करें अप्‍लाई

India Post GDS Recruitment, Sarkari Naukri 2021: जम्मू-कश्मीर सर्किल में GDS पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2021 थी. अब इसे बढ़ाकर 0 1 नवंबर 2021 कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
 भारतीय डाक विभाग ने जीडीएस पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.
भारतीय डाक विभाग ने जीडीएस पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 266 जीडीएस पदों पर की जा रही है भर्ती
  • आवेदन की आखिरी तारीख अब 1 नवंबर है

India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग ने  जम्मू-कश्मीर सर्किल के 266  जीडीएस (GDS) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2021 थी. इसे अब बढ़ाकर 1 नवंबर 2021 कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है लेकिन फाइनल फॉर्म अभी तक सबमिट नहीं किया वे इसे अब 1 नवंबर तक कर सकते हैं. 

Advertisement

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक 0191-2479299 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा jkgdsenquiry@gmail.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर 2021 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत सरकार, राज्य सरकार या किसी भी  केंद्र शासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास होना चाहिए.

इसके साथ ही इस पोस्ट के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष, ट्रांसमैन श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवारों, सभी एससी / एसटी उम्मीदवारों और सभी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड दोनों के माध्यम से कर सकते हैं. 

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement