India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में जीडीएस (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का सुनहरा अवसर है. दरअसल, डाक विभाग जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए 266 जीडीएस पदों नियुक्तियां करने जा रहा है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट @appost.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2021 है.
डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, निर्धारित पद के लिए आवेदन करने वालों की आयु 30 सितंबर 2021 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इस पोस्ट के लिए UR/OBC/EWS पुरुष / ट्रांसमैन श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं सभी महिला / ट्रांस-महिला कैंडिडेट्स, सभी SC/ST कैंडिडेट्स और सभी PWD कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट है. सभी कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड दोनों के माध्यम से कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट को 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन जरूरी है.
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.