scorecardresearch
 

India Post Recruitment 2022: डाक विभाग में GDS के 38,926 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्‍लाई

India Post GDS Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उम्‍मीदवार को साइकिल चलाना भी आना चाहिए. उम्‍मीदवार को अपनी स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. 

Advertisement
X
India Post GDS Recruitment 2022:
India Post GDS Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है
  • उम्‍मीदवार को साइकिल चलाना आना चाहिए

India Post GDS Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे उम्‍मीदवार जो 10वीं कक्षा पास हैं और नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन करने का यह सुनहरा मौका है. ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर के कुल 38,926 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किया गया है.

Advertisement

इच्‍छुक उम्‍मीदवार 05 जून तक इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकते हैं. रिक्तियां देशभर के कई हिस्‍सों में हैं जिसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उम्‍मीदवार को साइकिल चलाना भी आना चाहिए. उम्‍मीदवार को अपनी स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. 

ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर के पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 12,000/- रुपये और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपये मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. चयन के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उम्‍मीदवारों का चयन एक कम्‍प्‍यूटर जनरेटेड मेरिट लिस्‍ट के माध्‍यम से किया जाएगा. आवेदन 02 मई से शुरू हो चुके हैं और 05 जून तक जारी रहेंगे. कोई भी अन्‍य जरूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement