India Post GDS Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) सहित अन्य पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 5 जून तक आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
India Post GDS Recruitment 2022: पदों का विवरण
भारतीय डाक विभाग ने 38,926 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM),असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
India Post GDS Recruitment 2022, Job Eligibility: जरूरी योग्यता
भारतीय डाक विभाग में आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
GDS Recruitment 2022: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन दे रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, SC/ST उम्मीदवारों, PwD और ट्रांसवुमन को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
India Post GDS Recruitment: वेतन की जानकारी
ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को उनके पद के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. अधिसूचना के मुताबिक, बीपीएम के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह तथा जीडीएस/एबीपीएम के पदों पर चयनित होने वालेअभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की वेतन मिलेगा.
India Post GDS Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in की मदद से 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.