India Post Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सर्कल और उत्तराखंड सर्कल में आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 4,845 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें और 22 सितंबर, 2021 तक अपने आवेदन दर्ज कर दें. उत्तराखंड पोस्टल सर्कल में 581 पद भरे जाएंगे जबकि उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल में 4264 पद भरे जाएंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
ब्रांच पोस्ट मास्टर
पोस्ट मास्टर
ग्रामीण डाक सेवक
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित अपनी स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है.
उम्मीदवारों को कंप्यूटर चलाने का भी ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों के 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. चयन मेरिट के आधार पर ही होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in अथवा appost.in पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. अन्य सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें