India Post Recruitment 2021: जम्मू और कश्मीर पोस्टल सर्किल ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती स्पोर्ट कोटे के तहत की जाएगी.
India Post द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 5 है. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 25500 से 81100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है. OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी.
पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना चाहिए और मैट्रिक में कम से कम एक विषय के रूप में हिंदी या उर्दू पढ़ा होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर में निर्धारित डिप्लोमा होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
पोस्टल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मांगे गए दस्तावेजों के साथ ' सहायक निदेशक पोस्टल सेवा (भर्ती) मुख्य महा पोस्टमास्टर कार्यालय जम्मू व कश्मीर पोस्टल सर्किल, जम्मू - 180012' तक 20 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 20 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में उपलब्ध है.