India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की प्रोविजनल शॉर्टलिस्ट 06 दिसंबर 2022 तक जारी कर दी जाएगी.
इस इंडिया पोस्ट भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से अलग-अलग पदों पर कुल 188 रिक्तियां भरी जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों की बहाली गुजरात पोस्टल सर्कल में की जाएगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार 22 नवंबर 2022 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर फीस जमा कर सकते हैं.
India Post Vacancy 2022: वैकेंसी डिटेल्स
कुल खाली पदों की संख्या - 188 (डिवीजन वाइस वैकेंसी डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.)
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडिया पोस्ट भर्ती आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एमटीएस के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
इतना मिलेगा वेतन
पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट - पे लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
पोस्टमैन/मेल गार्ड - पे लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) - पे लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक
India Post Recruitment 2022 Notification