रोजगार के मामले में भारत दुनिया का नंबर वन देश बनने जा रहा है. यहां के रोजगार देने वाले आने वाले समय के प्रति काफी आशावान हैं और बड़े पैमाने पर लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं.
मैनपॉवर एम्पलॉयमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक रोजगार देने वाली भारतीय कंपनियों को उम्मीद है कि अगले तीन महीने में जबर्दस्त नौकरियां ऑफर की जाएंगी. यह सर्वे पांच हजार से भी ज्यादा कंपनियों से की गई बातचीत पर आधारित है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 46 प्रतिशत नियोक्ता इस दौरान अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं.
उम्मीद है कि सरकार नई और लटकी हुई परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देगी जिससे रोजगार के मौके बढ़ेंगे. सरकार में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ेगा और इससे इस क्षेत्र में नौकरियों की बहार आएगी.
इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ने से काफी नौकरियां मिलेंगी. सर्विस सेक्टर और निर्माण के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलेंगी. नौकरियां देने के मामले में भारत के बाद ताइवान और न्यूजीलैंड का नंबर है. भारत के जीडीपी दर में बढ़ोतरी के कारण यह संभावना और बढ़ गई है.