AFCAT (1) 2022 Registration: भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी के रूप में कुलीन बल का हिस्सा बनने के लिए पात्र भारतीय नागरिकों (पुरुषों और महिलाओं) से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. AFCAT 2022 ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज (बुधवार) यानी 01 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे और 30 दिसंबर 2021 तक चलेंगे. उम्मीदवार रिक्तियां, परीक्षा डेट्स, पात्रता मानदंड,परीक्षा पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
AFCAT (1) 2022 Registration: ये हैं जरूरी डेट्स
फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं / NCC के लिए एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT- 01/2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्पेशल एंट्री 01 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक हो रही है. आवेदन के लिए आयुसीमा पदानुसार 20 से 24 वर्ष तथा 20 से 26 वर्ष है. केवल अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-