Indian Air Force AFCAT 2021 Notification, Sarkari Naukri: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आज यानी 01 जून से आवेदन शुरू हो गए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत फ्लाईंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में कमीशन अधिकारी के तौर पर उम्मीदवार चुने जाएंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई 2022 में शुरू होने वाले इस कोर्स के लिए कुल 334 पदों पर वायु सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
साल में दो बार होती है परीक्षा
इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत साल में दो बार परीक्षा होती है, जिसमें पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाती है.
Commissioned Officers Vacancy through AFCAT Entry: पदों का विवरण
> AFCAT एंट्री (Air Force Common Admission Test ) 02/2021- 306 पद
> NCC स्पेशल एंट्री - जारी किया जाना बाकी है
> मेट्रोलॉजी एंट्री - 28 पद
> कुल पद- 334
महत्वपूर्ण तारीखें...
> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 01 जून 2021
> ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जून 2021
आयु सीमा
> AFCAT एंट्री- 20 वर्ष से 26 वर्ष तक
> AFCAT एंट्री फ्लाइंग ब्रांच- 20 वर्ष से 24 वर्ष तक
> NCC स्पेशल एंट्री- 20 वर्ष से 24 वर्ष तक
> मेट्रोलॉजी एंट्री- 20 वर्ष से 26 वर्ष तक
Indian Air Force AFCAT Recruitment के तहत डायरेक्ट आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Indian Air Force AFCAT Recruitment: आवेदन शुल्क
> AFCAT एंट्री के लिए- 250 रुपये
> एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं
> मेट्रोलॉजी एंट्री के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं
Indian Air Force Recruitment: सैलरी और चयन प्रक्रिया
Indian Air Force AFCAT Recruitment के तहत चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के मुताबिक 56100 रुपये प्रति माह से लेकर 110700 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और शारिरिक दक्षता के आधार पर होगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें