भारतीय वायु सेना ने एएफसीएटी एंट्री, एनसीसी स्पेशल एंट्री और मौसम विभाग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
पद का विवरण
भर्ती में कुल 182 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें एएफसीएटी एंट्री से 158 पद और मौसम विभाग के लिए 24 पद आरक्षित है. वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए पदों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों की 56100-110700 रुपये पे-स्केल होगी.
यहां बिजली विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, 1197 को मिलेगी नौकरी
योग्यता
सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है. इसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन फीस
एफसीएटी एंट्री के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससीसी स्पेशल एंट्री व मौसम विभाग के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना है. इच्छुक उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.
एम्स दिल्ली में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
आवेदन करने की आखिरी तारीख15 जुलाई 2018
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.