IAF Agniveer Agniveer vayu Exam Date, City and Admit Card 2022: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए अग्निवीरवायु (Agniveervayu) भर्ती 2022 के लिए एग्जाम डेट्स और एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अग्निपथवायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं,
उम्मीदवार, वेबसाइट पर जाकर फेज-1 परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं. इससे उन उम्मीदवारों को फायदा होगा जो वर्तमान में परीक्षा शहर से काफी दूर हैं. ऐसे में उम्मीदवार समय पर उस शहर में पहुंच सकते हैं जहां उनकी परीक्षा होगी.
IAF Agniveer Admit Card 2022: जानें कहां और कब मिलेगा एडमिट कार्ड
वायुसेना द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले जारी कर दिए जाएंगे. यानी एग्जाम डेट के आधार पर ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अग्निवीर वायु भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाना होगा.
कैसे चेक करें IAF Agniveer Exam City 2022?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'exam date and city' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा तारीख और शहर की डिटेल्स खुल जाएंगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
IAF Agniveer Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.inपर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (जो परीक्षा से एक-दो दिन पहले एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना ई-मेल आईडी या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
Agniveervayu Exam Date and City Direct link
अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया
योग्य आवेदकों को फेज-1 और फेज-2 ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. टेस्ट में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (1.6 की दौड़ साढ़े छह मिनट में. 10 पुशअप्स. 10 सिट अप. 20 स्क्वॉट्स) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. एग्जाम पैटर्न से लेकर भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.