इंडियन एयरफोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) बैच 02/2014 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा 31 अगस्त 2014 को हुई थी. इंडियन एयरफोर्स ने नतीजे 4 सेट में निकाले हैं.
एग्जाम में शामिल हुए परीक्षार्थी अपने नतीजे यहां देखें:
http://careerairforce.nic.in/tview3.asp?link_temp_id=221&lid=111
कैसे देखें रिजल्ट:
इंडियन एयरफोर्स AFCAT 2 के नतीजे देखने के लिए एयरफोर्स की ऑफिशियल साइट पर लॉग इन करें.
राइट साइड में वॉट्स न्यू के सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने पर आपका रिजल्ट होगा जिसमें आप अपना रॉल नंबर ढूंढें.
आप इस पेज का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
और ज्यादा जानकारी के लिए careerairforce.nic.in पर लॉग इन करें.