scorecardresearch
 

मास्टरशेफ यूएस 6 में पहली बार शामिल होगी भारतवंशी

पाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो 'मास्टरशेफ यूएस 6' में पहली बार कोई भारतवंशी शाकाहारी प्रतियोगी भाग ले रही है.

Advertisement
X
Hetal Vasavada Indian-American first vegetarian contestant on 'MasterChef US'
Hetal Vasavada Indian-American first vegetarian contestant on 'MasterChef US'

पाक कला आधारित टेलीविजन रियलिटी शो 'मास्टरशेफ यूएस 6' में पहली बार कोई भारतवंशी शाकाहारी प्रतियोगी भाग ले रही है.

Advertisement

समाचारपत्र 'इंडिया वेस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की प्रतिभागी हेतल वसवदा प्रोग्राम में भारतीय और अमेरिकियों को अनूठा जायका देने के लिए हल्दी, जीरा, धनिया के साथ गर्म मसाला जैसे पारंपरिक भारतीय मसालों से मिठाइयां बना रही हैं. उन्होंने 'मास्टरशेफ' का ऑडिशन इलायची वाला एप्पल पेस्ट्री कप परोसकर पास किया था.

हेतल की खाना बनाने में रुचि फिलाडेल्फिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ द साइंसेज में पढ़ाई के दौरान पैदा हुई. इस यूनिवर्सिटी के ज्‍यादातर स्‍टूडेंट्स भारतीय हैं. हेतल ने शुरुआती दौर में अपने हॉस्‍टल टाइम में साथ र‍हने वालों को खाना बनाकर खिलाया है.

हेतल ने कहा कि वह आगे चलकर अपना खुद का बिस्किट बनाने का कारोबार शुरू करना चाहेंगी. इसके अलावा कई नई रेसिपी से जुड़े बिजनेस में सफलता की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगी.

'मास्टरशेफ यूएस 6' का प्रसारण 20 मई से शुरू हो है. इसके अंतिम दौर में 22 प्रतिभागी पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement