Indian Army Agniveer Admit Card 2023 @joinindianarmy.nic.in: भारतीय सेना ने आज, 06 अप्रैल को अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 08 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे.
अग्निवीर भर्ती के नए पैटर्न के तहत, अब उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में शामिल होगा और फिजिकल टेस्ट बाद में लिया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन CEE का आयोजन 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 'अग्निवर जनरल ड्यूटी कैटेगरी के लिए एडमिट कार्ड कई चरणों में 08 अप्रैल तक जारी होंगे. अन्य शेष कैटेगरी के लिए एडमिट कार्ड 11 अप्रैल की शाम से उपलब्ध कराया जाएगा.'
चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे. पहले चरण में भारत भर में स्थित कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा शामिल होगी, और दूसरे चरण में रैली स्थल पर ARO द्वारा भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें