scorecardresearch
 

Agniveer Recruitment: अगर बनना चाहते हैं 'अग्निवीर' तो कैसे होगी भर्ती? जानें पूरा प्रोसेस

Indian Army Agniveer Recruitment New Process: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फेरबदल किए हैं. भारतीय सेना द्वारा जारी एक विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों का पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) होगा, इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देना होगा. यहां देखें स्टेपवाइज प्रोसेस

Advertisement
X
यहां समझें अग्निवीर भर्ती की नई प्रक्रिया (सांकेतिक तस्वीर)
यहां समझें अग्निवीर भर्ती की नई प्रक्रिया (सांकेतिक तस्वीर)

भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फेरबदल किया है. नई भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले प्रशासनिक लागत को कम करने और प्रक्रिया केंद्रों पर बड़े पैमाने पर होने वाली अतिरिक्त व्यवस्था को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है. लेटेस्ट नोटिफिकेशन फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

Advertisement

सेना में अग्निवीर भर्ती कई नई प्रक्रिया यहां समझें
भारतीय सेना द्वारा जारी एक विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) होगा, इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देना होगा. 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा
भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे. परीक्षा 60 मिनट की होगी. परीक्षा के बाद, एक मेरिट सूची जारी की जाएगी. पहली ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) अप्रैल 2023 में लगभग 200 स्थानों पर निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन फरवरी 2023 के मध्य से एक महीने की अवधि के लिए खुले रहेंगे.

फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. दूसरे दौर की परीक्षा में फिजिकल टेस्ट शामिल होगा और तीसरे व फाइनल राउंड मेडिकल टेस्ट होगा.

Advertisement

फिजिकल टेस्ट
महिला: 8 मिनट में 1.6 की दौड़, 15 उठक बैठक और 10 सिट-अप्स
पुरुष: 6:30 मिनट में 1.6 की दौड़, 20 उठक बैठक और 12 पुश-अप्स

बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के जो नियम थे उसमें उम्मीदवारों को पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होता था फिर मेडिकल टेस्ट होता था और आखिर में एंट्रेस एग्जाम होता था. पिछले साल सेना ने 40,000 अग्निवीर की भर्ती की थी जिनकी ट्रेनिंग चल रही है. चार साल बाद करीब 10 हजार अग्निवीरों को स्थाई कमीशन दिया जाएगा. इस साल भी 40 हजार अग्निवीरों की की भर्ती की जाएगी.

 

 

Advertisement
Advertisement