scorecardresearch
 

Agniveer Rally Notification 2022: अग्निवीर भर्ती स्‍पेशल रैली की डेट्स जारी, देखें जोन-वाइस शेड्यूल

Agniveer Rally Recruitment 2022 Notification @joinindianarmy.nic.in: भारतीय सेना ने अलग अलग जोन में आयोजित होने जा रही स्‍पेशल भर्ती रैली के लिए डेट्स का ऐलान भी कर दिया है. नई व्‍यवस्‍था के तहत थल सेना सेवाएं देने के इच्‍छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
X
Agniveer Rally Notification 2022:
Agniveer Rally Notification 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 वर्षों के लिए भर्ती होंगे अग्निवीर
  • ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन होगा जरूरी

Agniveer Rally Recruitment 2022 Notification, Sarkari Naukri 2022: अग्निपथ स्‍कीम के तहत 4 वर्षों की सेना भर्ती के तहत अग्निवीरों रिक्रूटमेंट रैली का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. भारतीय सेना ने अलग अलग जोन में आयोजित होने जा रही स्‍पेशल भर्ती रैली के लिए डेट्स का ऐलान भी कर दिया है. नई व्‍यवस्‍था के तहत थल सेना सेवाएं देने के इच्‍छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

कहां होने जा रही हैं भर्ती रैली
अल्‍मोड़ा - 20 अगस्‍त से 31 अगस्‍त
लैंड्सडाउन - 19 अगस्‍त से 31 अगस्‍त
पुणे - 23 अगस्‍त से 11 सितंबर
बेंगलुरू - 10 अगस्‍त से 22 अगस्‍त
हमीरपुर - 29 अगस्‍त से 08 सितंबर
हिसार - 12 अगस्‍त से 29 अगस्‍त
लुधियाना - 10 अगस्‍त से 20 अगस्‍त
त्रिची (पॉडिचेरी)- 21 अगस्‍त से 01 सितंबर

इतनी होगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. प्रत्‍येक वर्ष सैलरी और भत्‍ते इस प्रकार मिलेंगे.  इस दौरान प्रत्‍येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी. 
- पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते
- दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते 
- तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते 
- चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा. 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी. यह निधि आयकर मुक्‍त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी.

Advertisement

भर्ती रैली का शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 


 

Advertisement
Advertisement