Indian Army Recruitment 2021 Cancelled: भारतीय सेना ने आज 12 नवंबर को नोटिस जारी कर सोल्जर जनरल ड्यूटी (सोल जीडी), सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (सोल सीएलके/एसकेटी) और सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों के लिए 28 नवंबर को होने वाली कॉमन इंट्रेंस एग्जाम (CEE) को स्थगित कर दिया है.
जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार “सोल जीडी, सोल (टेक), सोल टीडीएन 10वीं और सोल टीडीएन 8वीं और सोल (क्लर्क/एसकेटी) के लिए कॉमन इंट्रेंस एग्जाम (CEE) 28 नवंबर, 2021 को Covid-19 के कारण रद्द कर दिया गया है. नई तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी.”
कॉमन इंट्रेंस एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो भर्ती रैलियों में फिट पाए जाते हैं. भर्ती रैली उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र के आधार पर आयोजित की जाती है. सेना भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाता है.
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को रैली स्थल पर ही दिए जाते हैं. लिखित परीक्षा का स्थान, तिथि और समय उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है. COVID-19 महामारी के कारण, भारतीय सेना ने 2020-2021 में ऐसी कई प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.