अगर इंडियन आर्मी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो भर्ती प्रक्रिया के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अब उम्मीदवारों को आर्मी के आवेदन के लिए अलग-अलग जगह जाना नहीं होगा.
दरअसल आर्मी 1 सिंतबर से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है. उम्मीदवार जब एक बार ऑनलाइन आवेदन कर देगा तो आर्मी की तरफ से उसे तारीख और टेस्ट की जगह की जानकारी दी जाएगी. इससे उम्मीदवारों के समय की काफी बचत होगी.
भर्ती के डायरेक्टर देविंगर सिंह का कहना है कि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार www. joinindianarmy.nic.in पर खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वेबसाइट 24 घंटे काम करेगी और उम्मीदवार किसी भी दिन और समय आवेदन कर सकता है.