Indian Army Recruitment Rally 2021 Postponed: भारतीय सेना ने COVID 19 महामारी के चलते तिरुचिरापल्ली, अहमदनगर और वाराणसी के लिए भर्ती रैली को स्थगित कर दिया है. भर्ती रैलियों को स्थगित करने की आधिकारिक सूचना सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. तीनों भर्ती रैली सितंबर माह में आयोजित की जानी थी.
कोरोना महामारी के कारण तिरुचिरापल्ली, अहमदनगर और वाराणसी के लिए भर्ती रैली स्थगित की गई है. रैली के आयोजन की संशोधित तिथियों की सूचना जल्द जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इन भर्ती रैलियों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ताजा अपडेट्स चेक कर पाएंगे.
भारतीय सेना भर्ती रैली 2021 पहले 15 से 30 सितंबर तक तिरुचिरापल्ली में आयोजित होने वाली थी. इसके अलावा अहमदनगर और वाराणसी में रैलियां क्रमशः 7 से 23 सितंबर, 2021 और 6 से 30 सितंबर, 2021 तक होने वाली थीं. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे नई डेट्स और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें