Indian Army Dental Corps Recruitment 2022 Notification: सेना भर्ती (Army Bharti 2022) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय सेना ने डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन 2022 ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे.
भारतीय सेना डेंटल कॉर्प्स भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 30 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें कुल 27 पुरुषों और 03 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आर्मी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) MDS 2022 के लिए उपस्थित हुए थे. वे ही आर्मी डेंटल कॉर्प्स भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवारों आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय बाकी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीट एमडीएस 2022 के एडमिट कार्ड या स्कोर कार्ड की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 है.
Indian Army Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवारों को बीडीएस (अंतिम वर्ष बीडीएस में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ) या एमडीएस होना चाहिए, जो डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से पास हो. इसके अलावा, 31 जुलाई 2022 तक डीसीआई द्वारा एक साल की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की होनी चाहिए और कम से कम 31 दिसंबर 2022 तक वेलिड स्टेट डेंटल काउंसिल या डीसीआई के स्थायी डेंटल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों उम्र 31 दिसंबर 2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक को ध्यान से पढ़ें.
Indian Army Dental Corps Recruitment 2022 Notification link