Bank Recruitment 2022: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है. इंडियन बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिक्योरिटी गार्ड के 202 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख 9 मार्च है.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 23 फरवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 09 मार्च 2022 |
आयु सीमा -
सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 26 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.
Indian Bank Recruitment: ऐसे करें अप्लाई
कौन कर सकता है आवेदन?
10वीं पास अभ्यर्थी जो सेना, नेवी या वायुसेना के एक्समेन रहे हों, अप्लाई कर सकते हैं. यूजी या इससे ज्यादा की योग्यता वाले अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकते. उम्मीदवार की मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा (S.S.C./Matriculation) या समकक्ष होनी चाहिए.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें -