Indian Coast Guard Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप A गजेटेड ऑफिसर) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं.
जारी पदों का विवरण
जनरल ड्यूटी - 40 पद
टेक्नीशियन (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल) - 10 पद
जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के BE/BTech के सभी सेमेस्टर में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर होने जरूरी हैं तथा मैथ्स और फीजिक्स में भी 60 प्रतिशत से अधिक नंबर होने जरूरी हैं. वहीं टेक्निकल इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार के पास 60 प्रतिशत नंबरों से ग्रेजुएशन के साथ संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी जरूरी है. आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है जिसमें आरक्षित उम्मीदवारों को छूट भी मिलेगी.
एप्लिकेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार 04 जुलाई से 14 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी होंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें