Govt Jobs, Indian Coast Guard Recruitment 2022: 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होकर देश सेवा का अच्छा मौका है. भारतीय तटरक्षक ने सीधी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें सिविलियन एमटी ड्राइवर, फॉर्क लिस्ट ऑपरेटर, स्टोर कीपर ग्रेड-I, कारपेंटर, शीट मेटल वर्कर, इंजन ड्राइवर समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट कोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 09 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें सिविलियन एमटी ड्राइवर: 2 पद, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर: 1 पद, स्टोर कीपर ग्रेड: 1 पद. बढ़ई: 1 पद. शीट मेटल वर्कर: 1 पद, अकुशल मजदूर: 1 पद, इंजन ड्राइवर: 1 पद और एमटी फिटर / एमटी: 1 पद शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने से 45 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं. नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक वेतन दिया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक), 12वीं (इंटमीडिएट) परीक्षा होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित फील्ड में अनुभव भी मांगा गया है. वहीं, आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष व 30 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जानने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
कितना मिलेगा वेतन?
Indian Coast Guard Recruitment 2022 Notification