scorecardresearch
 

Indian Navy MR Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए नौसेना ज्‍वाइन करने का मौका, नोटिफिकेशन जारी

Indian Navy MR Recruitment 2021 Notification: अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए कुल 350 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनपर भर्ती के लिए लगभग 1750 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) के लिए बुलाया जाएगा. एप्लिकेशन 19 जुलाई से शुरू होंगे.

Advertisement
X
Indian Navy MR Recruitment 2021:
Indian Navy MR Recruitment 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई से शुरू होंगे
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 23 जुलाई होगी

Indian Navy MR Recruitment 2021 Notification: भारतीय नौसेना ने नेवी में MR (मैट्रिक भर्ती) के तहत नाविक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. Indian Navy MR Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार 19 जुलाई से शुरू होंगे. योग्य और इच्छुक अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की लास्‍ट डेट 23 जुलाई 2021 निर्धारित है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. 

Advertisement

अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए कुल 350 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनपर भर्ती के लिए लगभग 1750 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कट ऑफ स्‍कोर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं. 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

प्रारंभिक प्रशिक्षण की अवधि के दौरान 14,600/- प्रतिमाह का स्‍टापेंड दिया जाएगा. प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन पर उम्‍मीदवारों को रक्षा वेतन मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा. 01 अप्रैल 2001 से 20 सितंबर 2004 के बीच पैदा हुए उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. अन्‍य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement