Indian Navy Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडियन नेवी, अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY), कोच्चि ब्लेयर ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एप्लिकेशन की लास्ट डेट 01 अक्टूबर से पहले भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न ट्रेड जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर आदि के लिए कुल 230 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
मेट्रिक्स अथवा 10वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या फिर 65 प्रतिशत नंबरों के साथ ITI डिप्लोमा धारक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. 21 वर्ष तक के उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य माना गया है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं अथवा ITI के नंबरों के आधार पर की जााएगी.
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाना है. उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को 'एडमिरल सुपरिटेंडेंट, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि – 682004' के पते पर 01 अक्टूबर से पहले भेजना होगा. मेरिट के माध्यम से उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे जिसके बाद लिखित परीक्षा व इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन 'रोजगार समाचारपत्र 21 अगस्त - 28 अगस्त' में उपलब्ध है