Indian Navy Recruitment 2023 @joinindiannavy.gov.in: इंडियन नेवी ने चार्जमैन-II के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 372 रिक्तियां इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई है और आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 29 मई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, चार्जमैन- II के 372 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से भौतिकी या रसायन विज्ञान या गणित के साथ विज्ञान में डिग्री होना भी जरूरी है.
Indian Navy Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर Join Navy लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब सिविलियन या चार्जमैन-II भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5: फाइनल सब्मिट करें और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.
भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 278/- रुपये का भुगतान करना होगा. सभी महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और ESM उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें