भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती में 22 उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा, जिसमें पायलट, एटीसी, ऑब्जर्वर, एमटीएस और इंजीनियर के पद शामिल है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...
पद का विवरण
इसमें एटीसी के 8 पद, ऑब्जर्वर के 6, पायलट के 8 पद शामिल है. इन सभी उम्मीदवारों की पे-स्केल उनके ग्रेड के आधार पर तय की जाएगी.
योग्यता
इन पदों पर वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री हो या इंजीनियरिंग के फाइनल साल में हो. वे लोग ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यहां टीचर पदों के लिए निकली भर्ती, बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन
आयु सीमा
इन पदों पर 2 जुलाई 1994 से 1 जुलाई 2000 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कई पदों के लिए फिजिकल योग्यता का भी ध्यान रखा जाएगा, जिसमें लंबाई आदि शामिल है.
आवेदन फीस
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
ITBP में है नौकरी पाने का मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती
आवेदन करने की शुरुआत
25 अगस्त 2018
आवेदन करने की आखिरी तारीख
14 सितंबर 2018
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.