भारतीय नौसेना ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में सेलर (AA, SSR or MR) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नेवी ने इस बात की जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है, जिसमें पदों की जानकारी दी गई है. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...
नेवी की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2018 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर जाना होगा, जहां आदमी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण
इन पदों में एसएसआई के 2500, एए के 500 और एमआर के 400 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में कुल 3400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
#JoinIndianNavy Log in to https://t.co/P6PM7LeRBA to apply for sailor entries (AA, SSR or MR). Online applications will be accepted until 30 Dec 18. pic.twitter.com/gmV4IRNdCq
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 17, 2018
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उसके बाद होमपेज पर करियर और जॉब्स ऑप्शन में जाएं. उसके बाद 'Become a Sailor' पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और इन पदों के लिए अप्लाई कर दें.
दिल्ली: MCD में कई पदों पर भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
योग्यता
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान से 12वीं पास होना आवश्यक है. वहीं एमआर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.