Indian Navy SSC Recruitment 2022: भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन एक्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. भर्ती भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल के तहत विशेष नौसेना अभिविन्यास पाठ्यक्रम के तहत की जाएगी. अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Indian Navy Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर SSC रिक्रूटमेंट के तहत क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स बना लें.
स्टेप 5: अपना आवेदन जमा करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
Indian Navy SSC Recruitment के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 है. जारी रिक्तियों की कुल संख्या 50 है. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भारतीय नौसेना SSC कार्यकारी (IT) के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हों. उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए और 2 जुलाई, 1997 से 01 जनवरी, 2003 के बीच पैदा होना चाहिए.
जिन उम्मीदवारों ने स्नातक/ स्नातकोत्तर या अंतिम वर्ष में कुल CGPA में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार 10 फरवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी चेक कर लें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें