इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कई पदों पर वैकेंसी निकलीं हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली महारत्न दर्जा प्राप्त इस कंपनी ने कुल 156 वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों में बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर (26 पद), मेडिकल ऑफिसर (20 पद), क्वालिटी कंट्रोल ऑफसर (17 पद), ह्यूमेन रिसोर्स ऑफिसर (32 पद), असिस्टेंट ऑफिसर (स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण) (50 पद), असिस्टेंट हिंदी ऑफिसर (11 पद).
पद और उनके लिए रखी गई न्यूनतम योग्यताएं
बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर- मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ B.E./B.Tech./B.Sc. इंजीनियरिंग की डिग्री. आवेदक के पास एक बॉयलर इंजीनियर सर्टिफिकेट (फर्स्ट क्लास प्रोफिशियंसी) होना चाहिए. इस पद पर एप्लाई करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष तय की गई है.
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर- केमिस्ट्री में पीएचडी. और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर कम से कम 50 फीसदी अंक. आयु की अधिकतम सीमा 30 साल है.
ह्यूमेन रिसोर्स ऑफिसर- दो वर्षीय फुल टाइम रेगुलर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, एचएआर, पर्सनल मैनेजमेंट ऐंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस, सोशल वर्क या समकक्ष. आयु की अधिकतम सीमा 30 साल है.
असिस्टेंट ऑफिसर - 65 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम बीई/बी टेक डिग्री और इंडस्ट्रियल सेफ्टी में एक वर्षीय डिप्लोमा. आयु की अधिकतम सीमा 30 साल है. आयु की अधिकतम सीमा 30 साल है.
असिस्टेंट हिंदी ऑफिसर - हिंदी में प्रथम श्रेणी से एमए (ग्रेजुएशन लेवल पर अंग्रेजी भी होनी चाहिए), या अंगेजी में फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री. आयु की अधिकतम सीमा 30 साल है.
कैसे करें आवेदन
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क के तौर पर देने होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2014 रखी गई थी. उम्मीदवार अपने आवेदन को सामान्य पोस्ट से भी भेज सकते हैं. पता है- The Advertiser, Post box no. 3098, Lodhi Road, Head post office, New Delhi-110003. लिखित परीक्षा की तारीख फिलहाल 6 अप्रैल 2014 तय की गई है. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जा सकते हैं...
http://eapplynew.com/IOCLTest2014/pages/IOCLindex.aspx/
यहां भी हैं मौके-
रेलवे में निकली 26,000 से ज्यादा भर्तियां
रेलवे में निकली 5000 से ज्यादा भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2014
JIPMER में क्लर्क, स्टेनो, एमटीएस समेत 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती