scorecardresearch
 

इंडियन ऑर्डनन्स फैक्ट्री में निकली 1572 वैकेंसी

इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री में 1572 सीटों के लिए वैकेंसी निकली हैं, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 अगस्त, 2014 है.

Advertisement
X
Indian Ordnance Factory
Indian Ordnance Factory

इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री में 1572 सीटों के लिए वैकेंसी निकली हैं, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 अगस्त, 2014 है.

Advertisement

इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार यह भर्तियां चार्जमैन के पद पर निकाली गईं हैं.

वैकेंसी: 1572

पद: चार्जमैन (नॉन गज़ेटिड)
मकेनिकल- 875
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 23
इलेक्ट्रिकल- 133
केमिकल- 296
सिविल- 39
मेटलर्जी- 46
क्लॉथिंग टेक्नोलॉजी- 32
लेदर टेक्नोलॉजी
नॉन टेक्निकल (स्टोर्स)- 41
नॉन टेक्निकल (OTS)- 60
ओटोमोबाइल- 3
इलेक्ट्रोनिक्स- 20

उम्र: उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र में विशेष छूट दी जाएगी.

योग्यता: मकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, ओटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्‍स के पद के लिए उम्मीदवार के पास 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. डिप्लोमा AICTE से मान्यता प्राप्त हो.

केमिकल, मेटलर्जी, क्लॉथिंग टेक्नोलॉजी और लेदर टेक्नोलॉजी के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी की डिग्री या AICTE से मान्यता प्राप्त 3 साल का डिप्लोमा जरूरी हैं.

सलेक्शन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है.

उम्मीदवार ध्यान दे आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक से पीडीएफ डाउनलॉड करें:
http://www.i-register.org/ioforeg/documents/ShortNotice.pdf

Advertisement
Advertisement