Southern Railway Recruitment 2020: कोरोना की महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है. भारत में भी तेजी बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए हर सरकारी विभाग पुख्ता तैयारी में लगा हुआ है. इस बीच रेलवे ने भी कई मोर्चे पर पहल की है और कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती लाने के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. दक्षिण रेलवे ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवदेन मांगे हैं. इन सभी पदों पर बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती की जानी हैं. ये भर्ती चेन्नई के लिए निकाली गई हैं.
इस वैकेंसी के तहत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पद पर 600 से ज्यादा भर्तियां की जानी हैं.
पदों का विवरण...
> डॉक्टर्स - 72 पद
> नर्सिंग स्टाफ - 120 पद
> लैब असिस्टेंट - 24 पद
> रेडियोग्राफर - 24 पद
> हॉस्पिटल अटेंडेंट - 120 पद
> हाउसकीपिंग असिस्टेंट - 240 पद
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक डॉक्टर्स के पदों पर 15 अप्रैल को, नर्सिंग स्टाफ के पदों पर 16 अप्रैल को और लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल अटेंडेंट व हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पदों पर 17 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू होगा.
सभी पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता व शर्तें निर्धारित की गई हैं. नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक में इसका पूरा विवरण देखा जा सकता है. साथ ही सभी पदों पर अलग-अलग आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. इसमें 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के आयु के उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी है.
लिखित परीक्षा नहीं, सीधे इंटरव्यू से पाएं AIIMS में नौकरी, जानें योग्यता व शर्तें...
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार को नोटिफिकेशन मे दी गई जानकारी के अनुसार सारे कागजात लेकर दिए गए पते पर पहुंचना होगा. वहां उसका इंटरव्यू लिया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें .