Indian Railway Job 2021, Sarkari Naukri 2021: भारतीय रेलवे ने ग्रुप C के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार स्पोर्ट्स कोटे के तहत जारी की गई इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र हैं, वे आज 03 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 04 अगस्त से शुरू हुई थी और आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर आवेदन का लिंक आज शुक्रवार शाम से बंद हो जाएगा.
RRC पश्चिम रेलवे भर्ती के माध्यम से पुरुष और महिला दोनों के पद भरे जाएंगे. सभी पद अनारक्षित हैं जिसका अर्थ है कि OBC, SC, ST उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित नहीं हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट डिग्री होनी भी जरूरी है. आवेदन के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष निर्धारित है.
पश्चिम रेलवे में लेवल 4/5 के तहत ग्रुप C की नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ओलंपिक खेलों (सीनियर कैटेगरी) में देश का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए या कम से कम विश्व कप (जूनियर/ यूथ/ सीनियर कैटेगरी)/ कॉमनवेल्थ गेम्स (सीनियर कैटेगरी)/वर्ल्ड चैंपियनशिप (जूनियर/सीनियर कैटेगरी)/यूथ ओलंपिक्स/चैंपियंस ट्रॉफी (हॉकी)एशियाई खेलों में तीसरा स्थान हासिल किए होना चाहिए.
RRC ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि उम्मीदवारों का चयन ट्रायल, खेल उपलब्धियों के आकलन और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 92,300 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. काई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें