scorecardresearch
 

भारतीय मूल के इंजीनियर का ब्रिटेन में बड़ा कारनामा

नंदगोपाल लक्ष्मीनारायण, भारतीय मूल के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट चाबी बनाने के लिए ब्रिटेन में सम्मानित किया गया है.

Advertisement
X
‘केटीपी बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवार्ड्स 2015’
‘केटीपी बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवार्ड्स 2015’

Advertisement

भारतीय मूल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऐसी इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट चाबी तैयार करने वाली प्रणाली बनाने के लिए सम्मानित किया गया है, जिसकी न तो नकल की जा सकती है और न ही उसे तोड़ा जा सकता है.

लिंकन सिक्योरिटी लिमिटेड में पिछले दो वर्ष से केटीपी एसोसिएट के रूप में काम कर रहे नंदगोपाल लक्ष्मीनारायण को इनोवेट यूकेज ‘केटीपी बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवॉर्ड्स 2015’ में ‘बिजनेस लीडर ऑफ द फ्यूचर’ का अवाॅर्ड दिया गया है. हालांकि उन्हें यह सम्मान पिछले महीने लंदन में आयोजित एक समारोह में दिया गया था, लेकिन इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा अब हुई है.

ब्रिटेन की राष्ट्रीय केटीपी योजना के तहत विश्वविद्यालय और सुरक्षा फर्म के बीच हुई साझेदारी के परिणामस्वरूप यह परियोजना सामने आई है. इलेक्ट्रॉनिक ताला प्रणाली के लिए विकसित किए गए इस सॉफ्टवेयर को eLOQ नाम दिया गया है और इसे लिंकन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंसेज व लिंकन सिक्योरिटी लिमिटेड ने केटीपी के तहत संयुक्त रूप से विकसित किया है.

Advertisement

मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले और भारत व सिंगापुर में शिक्षा प्राप्त करने वाले लक्ष्मीनारायण ने कहा, ‘इस परियोजना ने मुझे शिक्षा और व्यवसाय दोनों पक्षों में शामिल होने का मौका दिया. केटीपी परियोजना ने नई चुनौती पेश की थी, क्योंकि यह तकनीक के बारे में ही नहीं, बल्कि नए उत्पाद के संबंध में जागरूकता फैलाने के बारे में भी था.

Advertisement
Advertisement