scorecardresearch
 

अमेरिका में बढ़ी भारतीय छात्रों की संख्‍या

अमेरिका में 2014-15 के शैक्षिक सत्र में पढ़ने वाले 132,888 भारतीय छात्रों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 3.6 अरब डॉलर का योगदान किया है.

Advertisement
X
Indian students
Indian students

अमेरिका में 2014-15 के शैक्षिक सत्र में पढ़ने वाले 132,888 भारतीय छात्रों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 3.6 अरब डॉलर का योगदान किया है.

Advertisement

'2015 ओपन डोर्स रिपोर्ट ऑन इंटरनेशनल एजुकेशनल एक्सचेंज' नामक रपट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका आकर पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. अमेरिका में पढ़ने वाले कुल अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों में से 13.6 फीसदी भारतीय हैं.

यह रिपोर्ट अमेरिकी विदेश विभाग के शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो और इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन द्वारा संयुक्त रूप से साल में एक बार जारी की जाती है.

रिपोर्ट में अमेरिका के वाणिज्य विभाग के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका के सभी 50 राज्यों में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों ने 2014 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 30 अरब डॉलर का योगदान किया. इसमें भारतीय विद्यार्थियों का योगदान 3.6 अरब डॉलर रहा है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement