scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड में पढ़ाई करना वाले भारतीय छात्राें की संख्‍या 67 फीसदी बढ़ी

पिछले वित्त वर्ष में न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों के नामांकन में 67 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.

Advertisement
X
Students
Students

पिछले वित्त वर्ष में न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालयों में भारतीय स्‍टूडेंट्स के नामांकन में 67 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.

Advertisement

भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त ग्राहम मॉर्टन ने कहा, न्यूजीलैंड विदेशों में शिक्षा लेने वाले भारतीय स्‍टूडेंट्स की पसंदीदा जगह बन गई है.

साल 2014 में न्यूजीलैंड में 20 हजार से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था, जो उससे पहले साल के मुकाबले 67 फीसदी अधिक है. उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड स्‍टूडेंट्स के लिये अच्‍छे माहौल के साथ क्‍वालिटी एजुकेशन मुहैया कराता है.

दक्षिण एवं दक्षिणपूर्व एशिया के लिये एजुकेशन न्यूजीलैंड की क्षेत्रीय निदेशक जेना जलील ने कहा, भारत अंतरराष्ट्रीय स्‍टूडेंट्स के लिये हमारी प्राथमिकताओं में एक है. हम इस रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि हम भारतीय स्‍टूडेंट्स को अवसर का लाभ उठाने का मौका देने के लिये कई तरह के स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाते हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement