2015 में 28 नई भारतीय कंपनियों ने लंदन में अपने ऑफिस खोले, जो कि चीन से चार गुना ज्यादा है और अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. लंदन ऐंड पार्टनर्स द्वारा हाल ही में जारी किए डेटा के मुताबिक इस साल अकेले भारतीय कंपनियों ने लंदन में 504 नई नौकरियों के अवसर प्रदान की हैं.
इस लिस्ट में 1983 नौकरियों के साथ अमेरिका का नाम सबसे पहले है. खास बात यह है कि ब्रिटेन में जबर्दस्त निवेश कर रहा चीन इस साल सिर्फ 277 नौकरियों के अवसर ही पैदा कर पाया है.
लंदन के निवासियों के लिए भारतीय कंपनियों द्वारा नौकरियों के अवसर हर साल बढ़ते जा रहे हैं. 2012 में भारतीयों ने लंदन में 404 नौकरियां दीं जबकि इसके अगले साल 429 नौकरियां और 2014 में 438 नौकरियां दीं.
जहां तक नई कंपनियों की बात है तो 2015 में 28 नई भारतीय कंपनियों ने लंदन में अपने ऑफिस खोले हैं. पिछले दशक में लंदन में सिर्फ 26 टेक कंपनियां आईं, जबकि पिछले फाइनेंशल ईयर में रिकॉर्ड 108 कंपनियों ने लंदन में अपने ऑफिस खोले. लंदन ऐंड पार्टनर्स ने कहा, 'भारत, चीन, जापानस ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और फ्रांस की कंपनियां प्रमुख निवेशक हैं और टेक, फाइनैंशल और बिजनस सर्विसेज और लाइफ सायेंस इंडस्ट्री में नौकरियों के अवसर पैदा कर रही हैं.'